सीएमएचओ ने जिला चिकित्सालय उज्जैन में निरीक्षण कर देखी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
उज्जैन 08 अगस्त। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल मंगलवार प्रातः
जिला चिकित्सालय में भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान
सीएमएचओ डॉ.पिप्पल के साथ सिविल सर्जन डॉ.पी.एन.वर्मा, आर.एम.ओ. जिला चिकित्सालय
डॉ.नीतराज गौड़ भी उपस्थित थे। सी.एम.एच.ओ. द्वारा जनरल ओ.पी.डी, विशेषज्ञ ओ.पी.डी., क्षय
विभाग, रिकार्ड कक्ष, आयुष्मान कक्ष, दवाई वितरण कक्ष, एन.सी.डी. क्लीनिक, जन्म मृत्यु पंजीयन
विभाग, ड्रेसिंग रूम, दंत विभाग, इंजेक्शन कक्ष में जाकर व्यवस्थाएं देखी गई।
सीएमएचओ द्वारा अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने एवं
आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पात्र मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु निर्देश दिये गये।
अस्पताल में प्रदान की जाने वाले स्वास्थ्य सेवाओं के रिकार्ड का उचित संधारण करने हेतु निर्देश
दिये। सम्पूर्ण अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण साफ-सफाई रखने, ओ.पी.डी. में आने वाले मरीजों, महिला एवं
पुरूषों के लिये पृथक-पृथक वेटिंग रूम बनाने, मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार रखते हुए स्वास्थ्य
सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होंने जिला चिकित्सालय में कार्यरत समस्त चिकित्सकों
एवं कर्मचारियों को चिकित्सालयीन समय में पूर्ण समय उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करने हेतु
निर्देश दिये तथा कहा कि सभी कर्मचारी अपने निर्धारित ड्रेस कोड व नाम पट्टिका में ड्यूटी पर रहें।