टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों हेतु चलाया जायेगा सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान
उज्जैन 03 अगस्त। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने बताया कि
भारत शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम सुदृढीकरण एवं राष्ट्रीय टीकाकरण
तालिका अनुसार 2 वर्ष तक के बच्चों को पूर्ण टीकाकृत करने एवं मीजल्स एवं रूबेला वैक्सीन की
डोज से छूटे हुए 5 वर्ष उम्र तक बच्चों को टीकाकृत किये जाने हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान
5.0 प्रदेश के समस्त जिलों के साथ-साथ जिला उज्जैन मे भी आयोजित किया जायेगा।
सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 7 से 12 अगस्त, द्वितीय
चरण 11 से 16 सितम्बर व 9 से 14 अक्टूबर को (कुल 7 कार्यदिवसों रविवार, अवकाश एवं
नियमित टीकाकरण दिवसों को छोड़कर) किया जायेगा। भारत शासन के निर्देशानुसार नियमित
टीकाकरण के लिये यूविन पोर्टल विकसित किया गया है आगामी मिशन इन्द्रधनुष 5.0 माह अगस्त,
सितम्बर एवं अक्टूबर 2023 का संचालन भी यूविन पोर्टल पर ही किया जायेगा।