सोमवार को बाबा महाकाल की चौथी सवारी के चलते यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया था, मार्ग में परिवर्तन के कारण लोगों को हुई परेशानी
उज्जैन- बाबा महाकाल की चौथी सवारी सोमवार को निकाली इसी के चलते शहर के कई मार्गो की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया गया था। परिवर्तन के कारण कई मार्गां पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। हरि फाटक ओव्हर ब्र्रिज पर बैरिकेट्स लगाकर यहां के आवागमन में परिवर्तन किया गया था। इसी वजह से सबसे ज्यादा शहर वासियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसी स्थिति में गधा पुलिया पर वाहनों की लंबी
कतार लग गई। पुलिया के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई देर तक लोग गधा पुलिया के अंदर ही फंसे रहे। ट्रफिक जाम जैसी
स्थिति हरी फाटक पुल के ऊपर भी नजर आ रही थी। महाकालेश्वर मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर बैरिकेट्स कर वाहनो का मार्ग परिवर्तन किया गया था।