जेएसजी सागर को मुंबई में मिला फेडरेशन अवार्ड
उज्जैन। मुंबई में आयोजित जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के गरिमामय
अवार्ड समारोह में जैन सोशल ग्रुप उज्जैन सागर को ‘सेव वाटर एंड सेव
प्लांट’ एक्ससिलेंस एक्टिविटी इन फेडरेशन अवार्ड से नवाजा गया। फेडरेशन
अध्यक्ष श्री अभय जी सेठिया ने एमपी रीजन पदाधिकारियों की मौजूदगी में
मानव सेवा संघ हॉल में ग्रुप अध्यक्ष राहुल कटारिया को अवार्ड प्रदान
किया। संस्थापक अध्यक्ष संजय जैन खली वाला के अनुसार ग्रुप द्वारा जल
पंचायत आयोजित कर 350 लोगों को रूफ वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए
संकल्प ग्रहण कराया गया था। साथ ही विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण जल
संरक्षण के लिए किए कार्यों पर उक्त अवार्ड प्रदान किया गया है। अवॉर्ड
लेने दौरान फेडरेशन एमपी रीजन के मनोज सुराणा अनिल धारीवाल सुशील कांठेड़
बीएल मेहता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर देशभर के सोशल
ग्रुप के पुरस्कृत होने वाले पदाधिकारी संपूर्ण महाराष्ट्र झुमके चेयर
पर्सन मौजूद रहे।