top header advertisement
Home - उज्जैन << आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन हुआ

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन हुआ



कोरोना से ठीक होकर जा रहे मरीजों ने एकस्वर  से  की प्रशंसा
उज्जैन | आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से  आज कुल 16 मरीजों को कोरोना मुक्त होने पर घर भेजा गया। सभी मरीजों ने एक स्वर में प्रशंसा  की कि अब   यंहा  की व्यवस्था बदल गई  है।उन्होंने कहा कि अब यहां उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा  सुविधाएं प्रदान की जा रही है।  डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा की गई देखभाल व खानपान की सुविधा के चलते वे यहां से स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं ।उज्जैन के   आंग्रे  के  बाड़े  में रहने वाली 15 वर्षीय मानवी सोनी  व  14 वर्षीय प्रज्ञा सोनी ने बताया कि जब से नए कलेक्टर उज्जैन आए हैं उन्होंने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा में अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले की बात और थी अब यहां पर हर तरह की सुविधा मिल रही है। प्रज्ञा   सोनी  ने बताया कि अब किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। यहां पर उच्चस्तरीय उपचार की सुविधा प्राप्त हो रही है। साथ ही प्रज्ञा व मानवी ने कहा कि  वे  घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का मंत्र आसपास के लोगों को देंगे।जिससे कि  कोरोना से  बचाव हो  सके। इसी तरह की बात बड़नगर निवासी 25 वर्षीय राकेश ने भी कही कि  सोशल मीडिया में जिस तरह की भ्रांति चल रही है  यंहा  ऐसा कुछ नहीं  है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की सुविधा में  शतप्रतिशत सुधार हो गया है।

Leave a reply