कलेक्टर ने शनि मन्दिर एवं रामघाट का निरीक्षण किया
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने आगामी मकर संक्रान्ति पर्व की तैयारियों को लेकर आज शनि मन्दिर एवं रामघाट शिप्रा तट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों की साफ-सफाई एवं मकर संक्रान्ति पर्व पर रामघाट एवं त्रिवेणी पर स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिये की जा रही साफ-सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग, एडीएम श्री आरपी तिवारी, नगर निगम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के श्री धर्मेन्द्र वर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।