top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला स्तर पर आयोजित किया गया नवदम्पत्ति सम्मेलन

जिला स्तर पर आयोजित किया गया नवदम्पत्ति सम्मेलन


 

उज्जैन | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि मासिक जनगतिविधि के अन्तर्गत 9 जनवरी को जिला स्तर पर नवदम्पत्ति सम्मेलन का आयोजन सिविल अस्पताल जीवाजीगंज में किया गया। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ.शैरली जेकब द्वारा सम्मेलन में उपस्थित दम्पत्ति व गर्भवती महिलाओं एवं हितग्राहियों को परिवार नियोजन के संबंध में बताया गया कि बच्चों जन्म के बीच अन्तर रखने के लिये अन्तराल विधियों की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। छोटा परिवार एक आदर्श परिवार होता है। यदि बच्चे कम हैं तो उनकी सही ढंग से देखभाल कर सकते हैं। मां का भी स्वास्थ्य अच्छा रहता है। परिवार नियोजन के अनेक उपाय हैं, जिसमें से कुछ बच्चो के बीच अंतराल रखने के लिये एवं स्थाई नसबंदी ऑपरेशन है।
    इस अवसर पर सिविल अस्पताल जीवाजीगंज की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.शैरली जेकब, उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री चरणसिंह मण्डलोई, सुपरवाईजर श्री ओमप्रकाश यादव, श्री रमेशचन्द्र यादव सहित चिकित्सालय का समस्त स्टाफ एवं हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री ओमप्रकाश यादव द्वारा किया गया एवं आभार श्री चरणसिंह मण्डलोई द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a reply