3 वर्षीय बालिका शंजन थम्मा बनी अन्य बेटियों की प्रेरणास्त्रोत
कलेक्टर श्री मिश्र ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत जिले की ब्राण्ड एम्बेसेडर नियुक्त किया
उज्जैन | उज्जैन और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली असाधारण प्रतिभाओं की धनी तीन वर्षीय बालिका शंजन थम्मा अब अन्य बेटियों की प्रेरणास्त्रोत भी बनेगी। सोमवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा शंजन थम्मा को ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ की उज्जैन जिले की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करते हुए अभियान के तहत गौरव-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर के परवाना नगर की निवासी शंजन थम्मा महज 3 वर्ष की आयु में अपनी असाधारण प्रतिभा की बदौलत ‘यंगेस्ट एम्बिडेक्स्ट्रस राइटर’ के रूप मे वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। शंजन थम्मा ने अपने दोनों हाथों से ए टू झेड एवं एक से 30 तक गिनती लिखकर भारत में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस अवसर पर शंजन थम्मा के माता-पिता श्रीमती मानसी, श्री श्रीधर थम्मा एवं नाना श्री रमेशचंद्र शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री गौतम अधिकारी, सहायक संचालक श्री एसए सिद्धिकी, श्री राजीव गुप्ता, श्री गुरुदत्त पांडे, परियोजना अधिकारी श्रीमती झनक सोनाने, श्रीमती मीना निगम, श्रीमती अर्चना दलाल, श्री मनोज त्रिवेदी, श्री मनोज जाट, श्रीमती प्रीती कटारा, श्री मुकेश वर्मा, श्रीमती हेमकुमारी बुढाना, श्री अशोक परिहार, श्रीमती देवयानी कुचेकर, सुश्री शिवानी श्रीवास्तव, श्रीमती अनुपमा मंडावी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अविस्मरणीय पल में उपस्थित थे।