top header advertisement
Home - उज्जैन << झुमरी तलैया गैंग पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

झुमरी तलैया गैंग पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


उज्जैन | उज्जैन पुलिस ने बीती 5 जनवरी की रात्रि में उद्घोषित तीन ईनामी फरार बदमाशों की झुमरी तलैया गैंग को मुठभेंड में गिरफ्तार कर लिया है। झुमरी तलैया गैंग ने पुलिस की डायल 100 पर फायर कर हमला किया था एवं अन्य कई अपराधों में लिप्त थी। तीन वांटेड अपराधी करण उर्फ कालू, नीतेश उर्फ काऊ तथा सोहन पटेल तीनों ही उज्जैन निवासी को पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।
    घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर धरमबड़ला से जवासिया रोड पर रास्ते में नीले रंग की मारूति 800 दिखी। पुलिस ने आसपास घेरा डाला। इस कार में अपराधी सोहन पटेल लेटा था। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई एवं पुलिसकर्मी उसको पकड़ने के लिये गुत्थमगुत्था हो गये। उसके बाद इसी बीच पास के खेत में बनी टापरी से गोली चलने लगी। पुलिस ने टापरी में भी घेरा बनाया और आमने-सामने फायरिंग होने लगी। पुलिस की टीम ने टापरी में जाकर घायल अवस्था में अपराधी नीतेश उर्फ काऊ एवं करण उर्फ कालू को यहां से भागने के प्रयास करते हुए पकड़ा। इस तरह पुलिस को आमने-सामने की मुठभेड़ में तीन अपराधियों को घायल अवस्था में पकड़ने में कामयाबी मिली। अपराधियों से तीन देशी पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, एक चाकू, तीन तलवार, एक गुप्ती, दो मोबाइल एवं एक मारूति 800 कार बरामद की। मुठभेड़ में निरीक्षक यशवंत पाल, प्रकाश वास्केल, उप निरीक्षक प्रवीण पाठक, महेन्द्र मकाथे, जयन्त डामोर, प्रवीण आर्य, आरक्षक दिग्विजयसिंह, रवि शर्मा, सायबर सेल टीम उप निरीक्षक राजाराम वास्कले, प्रधान आरक्षक मानसिंह, प्रवीण सिंह, प्रेम समरवाल, कुलदीप भारद्वाज, सोमेन्द्र दुबे, कन्हैयालाल मालवीय, कन्हैया शर्मा, विनोद धाकड़, राहुल पंवार, जितेन्द्र पाटीदार, राजाराम चन्देल, क्राइम टीम उप निरीक्षक प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक कमल सिंह, आरक्षक रूपेश बिडवाल, मंगल टैगोर, कपिल राठौर, अंकितसिंह चौहान व बलराम गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a reply