कल होगा विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए श्री चिड़ार एप्प लांच
उज्जैन। विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए संबंध तलाशने की एक सार्थक पहल कल उज्जैन के श्री चिड़ार समाज द्वारा की जा रही है। नववर्ष मिलन समारोह में इसे मूर्त रूप दिया जाएगा तथा समाजजनों के सामने श्री चिड़ार एप्प को लांच किया जाएगा।
श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति के तत्वावधान एवं समाज संरक्षक रामेश्वर गोईया, हरिनारायण हनुमन्तैया, पुरूषोत्तम मगरे के मार्गदर्शन एवं समाज संचालक भागचंद कुमेरिया, भगवानदास ब्रामनिया, प्रेमनारायण आठिया के नेतृत्व में श्री चिड़ार समाज का नववर्ष मिलन समारोह कल 5 जनवरी रविवार को नृसिंह घाट पर प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। मुख्य संयोजक धर्मेन्द्र गोईया, मोहन चंदेल, संतोष ब्रामनिया, मूलचंद सोनी एवं दीपक धंधेरे के अनुसार समारोह में विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए श्री चिड़ार एप्प लांच किया जाएगा। इस मिलन समारोह में देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले समाजसेवकों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि इस एप्प में देशभर के युवक-युवतियों के नाम रजिस्टर्ड हो सकें। सहसंयोजक संदीप हनुमन्तैया, सचिन मगरे, कमलेश धंधेरे, रामकिशन भरतरिया, विजय हनुमन्तैया ने बताया कि एप्प पूरी तरह बनकर तैयार है। एप्प में दर्ज किये जाने वाले युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गये हैं। एक साधारण प्रक्रिया के तहत युवक-युवतियों के फोटो एवं जानकारियां ली जाएंगी तथा इस एप्प में दर्ज की जाएगी। इस एप्प की शुरूआत बाबा महाकाल की नगरी से की जा रही है तथा इसे देशभर में रहने वाले समाजजनों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा ताकि संपूर्ण समाज इसका लाभ ले सके और रिश्ते तलाशने में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल सके। समाज के वरिष्ठ रामदयाल गोईया, शिवनारायण धंधेरे, प्रेमनारायण बरहा, भगवानदास हनुमन्तैया, बलराम चिडार, देवीसिंह पंवार, रवि चंदेल, महेशचंद्र आठिया, डॉ. राकेश शेहरा, कल्याणसिंह आठिया, गणपत कुमेरिया, अजय आठिया, दीपक गेहलोत, मनीष गेहलोत, सतीश गेहलोत, प्रहलाद मगरे, प्रहलाद आठिया, रामस्वरूप, शंकर गेहलोत, राकेश पटवा, सन्नी गोईया, प्रेमनारायण हनुमन्तैया, देवीसिंह गोईया, रमेशसिंह आठिया, योगेश चंदेल, हेमंत गेहलोत, विनय चंदेल, पंकज चंदेल, रामदयाल चंदेल, आशाराम आठिया, दिलीप गेहलोत, शैलेन्द्र आठिया, द्वारकाप्रसाद हनुमन्तैया, सोनू आठिया, हरीश आठिया, हरप्रसाद चंदेल, शंकरलाल हरदास, पप्पू आठिया, राजू मगरे, गजराजसिंह, दीपक गेहलोत, रवि चिड़ार, अंकित गोईया, पवन गोईया, शुभम गोईया, पवन गेहलोत, बारेलाल, मुन्नालाल आठिया, राजेश आठिया, पवन बिसरोतिया, जितेन्द्र चड़ार, घनश्याम बेलिया, रूपसिंह आठिया ने समस्त समाजजनों से अनुरोध किया है कि वे अपने घर में विवाह योग्य युवक-युवतियों के नाम इस एप्प में दर्ज कराएं जिससे विवाह संबंध करने में आसानी हो सके।