निर्माण कार्य के मलबे को हटाने के लिये 18002331454 टोल फ्री नम्बर पर फोन करें
उज्जैन | नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा उज्जैन शहर को स्वच्छता में प्रथम रैंकिंग पर पहुंचाने के लिये कमर कस ली गई है। निर्माण कार्यों को फालतू पड़े मलबे जिनमें सीमेन्ट, मिट्टी, रोड़े आदि शामिल हैं, जो यहां-वहां बिखरे पड़े रहते हैं, साथ ही पुराने मकानों की टूट-फूट से निकले हुए मलबे के कारण शहर की सुन्दरता प्रभावित होती है। यही नहीं नये निर्माण कार्यों में भी कई लोग निर्माण सामग्री को बेतरतीब तरीके से फैला देते हैं, जिससे कॉलोनी एवं शहर की सुन्दरता एवं आवाजाही प्रभावित होती है। नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने निर्माण कार्य के फैले मलबे को सशुल्क हटाने एवं लावारिस मलबे को नि:शुल्क हटाने के लिये टोल फ्री नम्बर जारी किया है। अब शहर के नागरिक टोल फ्री नम्बर 18002331454 पर फोन लगाकर मलबा तुरन्त हटवा सकते हैं। साथ ही इस नम्बर पर निर्माण कार्य के दौरान किसी ठेकेदार/आवास निर्माता द्वारा जानबूझ कर निर्माण सामग्री फैलाने की सूचना भी दी जा सकती है।