top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने ग्रामीणजनों की समस्याओं का निराकरण 15 दिनों में करने के निर्देश दिये

कलेक्टर ने ग्रामीणजनों की समस्याओं का निराकरण 15 दिनों में करने के निर्देश दिये



ग्राम सुमराखेड़ा में विशेष ग्राम सभा आयोजित
उज्जैन | शुक्रवार को ग्राम सुमराखेड़ा क्लस्टर में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। विधायक श्री महेश परमार, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारिख, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह और अन्य अधिकारियों द्वारा ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये।
   विधायक श्री परमार ने ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की मंशा है कि अन्दरूनी क्षेत्रों और ग्रामीणजनों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र-अतिशीघ्र हो सके, इसीलिये सरकार द्वारा आपकी सरकार, आपके द्वार और विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार आज ग्राम सुमराखेड़ा में भी इसी आशय से विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें जनप्रतिनिधि और अधिकारी आपके बीच उपस्थित होकर आपकी समस्याएं सुनें और उनका तत्काल तथा एक निश्चित समय-सीमा में निराकरण करवायें। ग्राम सुमराखेड़ा में आज हो रही विशेष ग्राम सभा निश्चित तौर पर गांववालों के लिये एक स्वर्णिम अवसर है। पीड़ित और शोषित वर्ग की समस्याओं का निराकरण शीघ्र-अतिशीघ्र किया जायेगा। मध्य प्रदेश सरकार सदैव कमजोर और वंचित वर्ग के साथ खड़ी रहेगी।
श्री परमार ने कहा कि 15 दिनों के अन्दर किसानों की कर्जमाफी का दूसरा चरण प्रारम्भ होगा। गत दिनों अतिवृष्टि के कारण खराब हुई सोयाबीन फसल के मुआवजा वितरण में तराना में सबसे अधिक राशि वितरित की गई है। हथियाखेड़ी ग्राम में सड़क की समस्या को भी शीघ्र ही दूर किया जायेगा।
   श्री अजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीणजनों की समस्याओं का निराकरण उनके बीच में पहुंचकर करने का प्रयास अत्यन्त हर्ष का विषय है। इससे ग्रामीणजनों को बार-बार जिला मुख्यालय के कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
   कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने कहा कि सुमराखेड़ा और आसपास की ग्राम पंचायतों में आज सुबह से ही विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की गई हैं। इनमें हमारे पास सभी ग्राम पंचायतों के लगभग 250 आवेदन आये हैं। कई समस्याओं का निराकरण तत्काल किया गया है और कुछ समस्याओं का निराकरण 15 दिनों की समय-सीमा के अन्दर किया जायेगा।
   विशेष ग्राम सभा में सुमराखेड़ा के श्री राम चौधरी ने आवेदन दिया कि उनके खेत के पास बिजली के तार नीचे लटके हुए हैं और पास की डीपी भी खुली है, जिस वजह से दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है। कलेक्टर श्री मिश्र ने इस पर एमपीईबी के अधिकारी को तत्काल तारों को ठीक करवाने और डीपी के आसपास कवर लगाने के निर्देश दिये।
   गीताबाई ने आवेदन दिया कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन सही समय पर नहीं मिल पा रही है और वोटर आईडी में भी उनका नाम गलत प्रकाशित हुआ है। इस पर तत्काल गीताबाई की पेंशन समय पर दिये जाने और उनका नाम सुधार करने के निर्देश दिये गये। प्रभुलाल पिता बापूजी ने कलेक्टर के समक्ष कहा कि वे दाहिने पैर से विकलांग हैं और उन्हें आवागमन में बहुत परेशानी होती है। इस पर कलेक्टर ने उन्हें तत्काल ट्रायसिकल दिलवाये जाने के निर्देश दिये।
कैलाश पिता गंगाराम ने कहा कि काफी समय से सुमराखेड़ा रेलवे फाटक के समीप यात्री प्रतीक्षालय नहीं है, जिस वजह से स्थानीय निवासियों को यहां बहुत परेशानी होती है। इस पर विधायक श्री परमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही विधायक निधि से यात्री प्रतीक्षालय निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की जायेगी।
   रावलजी ने आवेदन दिया कि बहुत समय से उन्होंने खेत में विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन दिया था। विभाग द्वारा वहां पर खंबा लगा दिया गया है, परन्तु अभी तक लाईन नहीं डाली गई है। इस वजह से उन्हें खेती करने में बहुत परेशानी हो रही है। कलेक्टर श्री मिश्र ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एमपीईबी के इंजीनियर को तत्काल लाईन डालने के निर्देश देते हुए प्रार्थी से कहा कि यदि अगले सात दिनों में आपके यहां लाईन नहीं डाली जाती है तो मुझे सूचित करें, सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
   यशोदाबाई ने आवेदन दिया कि उनका घर कच्चा है और बारिश के दिनों में अक्सर पानी घर के अन्दर आ जाता है, जिस वजह से वे और उनका परिवार अक्सर बीमार रहते हैं। कलेक्टर ने आवास योजना के अन्तर्गत उनका पक्का मकान बनाये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने समस्त ग्रामवासियों से कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार की जा रही है। अगले छह महीने में इस पर कार्यवाही शुरू हो जायेगी।
   ग्राम सुमराखेड़ा के निवासियों ने वहां की बरड़ी मोहल्ले की क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्त करवाये जाने का निवेदन किया। उन्होंने शिकायत की कि वहां पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण भी कर लिया गया है, जिस वजह से आवागमन में ग्रामवासियों को बहुत परेशानी होती है। साथ ही बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी दिक्कत होती है। कलेक्टर ने तुरन्त अतिक्रमण हटवाकर मार्ग दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
   सजनबाई और अन्य महिलाओं ने कलेक्टर के समक्ष कहा कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हैं और उनकी आजीविका का कोई साधन नहीं है। इस पर कलेक्टर ने सुमराखेड़ा गांव में मनरेगा के अन्तर्गत काम शुरू करवाये जाने के निर्देश दिये।
      ग्राम पंचायत मुंडली में पानी की टंकी नहीं होने के वजह से वहां ग्रामवासियों को बहुत परेशानी हो रही थी। उन्होंने विशेष ग्राम सभा में कलेक्टर के समक्ष पानी की टंकी बनवाने और आंगनवाड़ी केन्द्र की क्षतिग्रस्त दीवार ठीक करवाने का आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाने का आश्वासन दिया।
ग्राम पंचायत पलदूना में स्कूल के मैदान से अतिक्रमण हटवाये जाने का निवेदन स्थानीय निवासियों ने किया। इस पर तत्काल अतिक्रमण हटवाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। ग्राम पंचायत बगोदा में काफी समय से लम्बित मांगलिक भवन के निर्माण को शीघ्र-अतिशीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। ग्राम पंचायत नानूखेड़ा में बन्द पड़ी नालियों को तत्काल खुलवाये जाने के लिये कहा।
   इसके अलावा कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में ग्रामीणजनों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सेवाओं, राजस्व सेवाओं जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन तथा सामाजिक और ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत दुबली, बीजपड़ी, बघेरा, दुधली, सांकरी, पिपल्या कायथा एवं अन्य ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुना और शीघ्र-अतिशीघ्र उनका निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायतों के लिये नियुक्त किये गये जो सेक्टर अधिकारी समय पर ग्राम सभा में नहीं पहुंचे थे, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये।    

Leave a reply