top header advertisement
Home - उज्जैन << आरोपियों के मकान पर कार्रवाई

आरोपियों के मकान पर कार्रवाई


उज्जैन। नए वर्ष में गुंडागर्दी करने वाले तीन बदमाशओ के उज्जैन पुलिस ने मकान तोड़ने के आदेश निगम को दिए हैं कार्रवाई करते हुवे नीलगंगा  पुलिस  की मौजूदगी में जिला प्रशासन के सहयोग से आरोपियों के मकान तोडा |  वही दो आरोपियों के मकान में  कोई नहीं होने पर कार्यवाही बंद कर दी।
उज्जैन में मॉडल स्कूल के पीछे 1 जनवरी को रात 12:00 बजे पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने और आपस में मारपीट करने वाले तीन आरोपियों पर उज्जैन एसपी ने दस- दस हजार रुपय  के इनाम घोषित किए थे | शुक्रवार को तीनों फरार आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई थी | जिसमें नितेश काऊ के गाँधी नगर स्थित माकन को पुलिस ने तोड़ दिया | सोहन पटेल और कालू के मकान तोड़ने के लिए निगम टीम पहुंची थी |  निगम ने नितेश काउ  का मकान तो तोड़ दिया लेकिन सोहन पटेल और कालू के मकान में कोई नहीं होने पर कार्रवाई को रोक दिया | जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के सहयोग से पुलिस की मौजूदगी में कार्यवाही को अंजाम दिया गया था शहर में बढ़ती गुंडागर्दी को रोकने के लिए बदमाशों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है हालांकि निगम ने एक मकान को तोड़कर ही कार्यवाही को विराम दे दिया है |

 

Leave a reply