भाजपा विचार संगोष्ठी
उज्जैन। विपक्ष द्वारा पुरे देश में CAA को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है वो निंदनीय है इसी को लेकर केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से समाज के बीच पहुचकर आमजन से संवाद स्थापित कर नागरिकता संशोधन कानून की वास्तविकता से अवगत कराया जा रहा है | इसी तरतमम्य मे
उज्जैन नगर एवं ग्रामीण भाजपा के संयुक्त तत्वाधान मे विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबूद्धे शामिल हुए | कार्यक्रम मे उपस्थित प्रबुधजन को संबोधित करते हुए श्री विनय सहस्त्रबूद्धे ने कहा की नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष इस देश मे भ्रम फैलाने और लोगों को उकसाने एवं एक दूसरे से लड़वाने जैसी दूषित और घृणित राजनीति कर रही है और नारा दे रहे हैं संविधान बचाने का ! बाबा साहेब ने इस देश को प्रगतिशील सोच का संविधान प्रदान किया संविधान मे स्पष्ट उल्लेख है की धारा 370 अस्थायी है परंतु उसे 70 वर्षों मे भी हटाया नहीं गया क्योंकि वोट बैंक प्रभावित होता था , समान नागरिकता की बात कही गई परंतु नहीं किया गया यहाँ तक की मुस्लिम समाज की नाराजगी और वोट बैंक के चलते समाज की महिलाओं के अपमान और अन्याय को अनदेखा कर तीन तलाक जैसी कुप्रथा पर भी कोई फैसला नहीं लिया गया , क्योंकि ये सरकारें ऐसे मामले को अपने वोट बैंक के चलते लटकाने और अटकाने मे विश्वास रखते थे !