उज्जैन के भैरवगढ़ केंद्रीय जेल में कैदियों को आंवले से बनने वाले उत्पादों का प्रशिक्षण दिया गया
उज्जैन । उज्जैन के भैरवगढ़ स्थित केंद्रीय जेल में कैदियों का कौशल विकास करने के उद्देश्य से संस्था सेवा भारती के सौजन्य से आंवले से बनने वाले उत्पादों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें महिला एवं पुरुष बंदियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में सजा काट रहे क़ैदियों के लिए जेल प्रशासन द्वारा समय समय पर कई तरह के प्रशिक्षण शिविर और कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं।इसी कड़ी में शुक्रवार को संस्था सेवा भारती और जेल प्रशासन के सौजन्य से सामाजिक कार्यकर्ता ममता सांगते द्वारा महिला और पुरुष कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जेल परिसर में आंवले से बनने वाले कई उत्पादों को बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।कार्यशाला में कैदियों ने बड़ी ही दिलचस्पी से आंवले का मुरब्बा, केन्डी, अचार और सुपारी बनाने की विधी का प्रशिक्षण लिया।केंद्रीय जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि इस प्रकार के शिविर कैदियों के लिए निरंतर आयोजित किये जाते हैं जिसका उद्देश्य है कि जब कैदी अपनी सज़ा पूरी करके समाज में जाए तो उसके सामने रोज़गार का संकट न हो और वह इस प्रकार के लघु उद्योगों की सहायता से अपनी आजीविका अर्जित कर सके।प्रशिक्षण कार्यशाला में जेल प्रशासन के अधिकारियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।