सांसद ने बाटे कम्बल
उज्जैन। देश के उत्तरी पूर्वी राज्यों में हुई बर्फ़बारी के कारण आ रही सर्द हवाओं ने मध्यप्रदेश को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया है। तीर्थ नगरी उज्जैन में भी पारा नीचे की ओर लुढ़कता जा रहा है लुड़कते पारे को देखते हुवे उज्जैन सांसद ने रेलवे स्टेशन और अस्पताल के बाहर देर रात को सड़को पर सोए हुवे लोगो को कंबल बाटे |
उज्जैन में बढ़ती ठण्ड को लेकर जिला प्रशाशन ने बच्चो के लिए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है और नगरनिगम ने शहर में कई सार्वजानिक जगह पर अलाव की व्यवस्था की है लेकिन स्टेशन बसस्टेंड पर रात बिताने वाले निर्धनों, सराय के मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है | ऐसे में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया बढ़ती ठण्ड को देखते हुवे देर रात को देवास गेट बस स्टेण्ड रेलवे स्टेशन और अस्पताल के बाहर सोये हुवे लोगो को कम्बल वितरित किये | उज्जैन शहर में गिरते पारे के के चलते स्टेशन और अस्पतालों के बाहर सेकड़ो की संख्या में लोग सोते रहते है ठण्ड अधिक होने के कारण लोगो को ठिठुरता देख सांसद ने कम्बल बाटने का निर्णय लिया और देर रात को करीब 200 लोगो को सोते हुवे कम्बल वितरित किये |