बैरवा दिवस पर निकली प्रभातफेरी, दिये जनजागृति के संदेश
उज्जैन। 31दिसम्बर, बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। जनजागृति को समर्पित प्रभातफेरी में जनसंदेश प्रकाशित कर वितरित किये गये जिसमें उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण, अल्प बचत, सुकन्या समृद्धि, स्वच्छता के संदेश दिये गये।
राजकुमार बंशीवाल के अनुसार संत बालीनाथ मंदिर बागपुरा में प्रातः कालीन आरती के पश्चात प्रभातफेरी प्रारंभ हुई जो हाथीपुरा, नारायणपुरा, सिंधी कालोनी, प्रकाशनगर, विष्णुपुरा, तीनबत्ती चौराहा, टावर, अशोकनगर, देसाईनगर, लक्ष्मीनगर, किशनपुरा होते हुए मक्सी रोड़ स्थित संत बालीनाथ मंदिर पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुई। प्रभातफेरी में सर्वप्रथम संतों का शाल श्री फल एवं पुष्पमालाओं से सत्कार किया गया। प्रभातफेरी में डॉ प्रभुलाल जाटव, विधायक डॉ मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, मदनलाल ललावत, हरिशंकर वट, सुनील चावंड, मोहनलाल गेहलोद, हंसराज बैंडवाल, अशोक भारती, दिनेश जाटव, राजकुमार खलीफा, पार्षद प्रेमलता बेडवाल, सुशीला जाटव, हर्ष धानक, संतोष कोलवाल, बालकिशन वाडिया, सुरेंद्र मेहर, राकेश ललावत, रामकिशन माली, जितेंद्र धवन, दीनदयाल बड़ोदिया, डॉ. कजोड़मल मिमरोट, ममता बैंडवाल आदि अखिल भारतीय बैरवा महासभा के पदाधिकारी मौजूद थे। प्रभातफेरी में सहभागी समस्त पदाधिकारी एवं समाजजनों को अंगरखा ओडाकर सम्मान किया गया।