10,000 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल एवं गर्म वस्त्र वितरण
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के लिए नेकी की दीवार 10 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शाही मस्जिद और गोपाल मंदिर के सामने पुलिस चौकी के पास लगाई गई। जिसमें संस्था द्वारा एवं जन सहयोग से 10,000 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल कपड़े एवं गर्म वस्त्र उपलब्ध कराए गए।
सचिव पंकज जायसवाल एवं संयोजक हाजी मोहम्मद अली रंगवाला ने बताया कि संस्था द्वारा मंगलवार को औपचारिक समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवा देने वाले सहयोगियों को पुरस्कृत किया गया। संस्था संरक्षक पं. राजेश त्रिवेदी एवं अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने बताया कि अगर कोई जरूरतमंद कंबल या गर्म वस्त्र लेना चाहता है तो वे संस्था कार्यालय 48 अमरपुरा से भी प्राप्त कर सकता है। औपचारिक समापन समारोह सेवा देने वाले मुकेश चौरसिया, मोहम्मद रफीक जहीरूद्दीन, समीर खान, शब्बीर खान, मोहसिन अली, कमल चौहान, संजय जोगी, सुदेश हेमराज, उमेश भावसार, शेख आबिद, दुर्गा गोमे, रेखा तिवारी, संगीता मकवाना, जमीर अब्बास, अबू बकर मंसूरी मनीष बाली महेश प्रजापत आजम खान, शाकिर शेख, सलीम सरकार को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल मजीद थे। अध्यक्षता मोहम्मद फारूक ने की। कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन ने किया। उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव चेतन ठक्कर ने दी।