top header advertisement
Home - उज्जैन << भूमि आवंटन के प्रकरणों में एक सप्ताह में एनओसी जारी करने के निर्देश

भूमि आवंटन के प्रकरणों में एक सप्ताह में एनओसी जारी करने के निर्देश



कलेक्टर ने टीएल बैठक ली
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने विभिन्न शासकीय विभागों को आवंटित की जाने वाली भूमि के सम्बन्ध में नगर निगम, उज्जैन विकास प्राधिकरण, सिंहस्थ मेला कार्यालय एवं अन्य विभागों द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने में अनावश्यक विलम्ब करने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि तहसीलदार, एसडीएम एवं कलेक्टर कार्यालय की ओर से भूमि आवंटन के सम्बन्ध में जाने वाले पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में एनओसी जारी की जाये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, एडीएम श्री आरपी तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे।
    बैठक में कलेक्टर ने माधव नगर अस्पताल लोक निर्माण विभाग को हैण्डओवर करने के सम्बन्ध में औपचारिकता पूर्ण करने के निर्देश सिविल सर्जन एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री को दिये हैं। बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा के पत्रों, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जनअधिकार अभियान, आपकी सरकार आपके द्वार आदि बिन्दु पर लम्बित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन की ऐसी शिकायतें, जो तीन वर्ष से अधिक समय से लम्बित हैं, उनका निराकरण भोपाल मुख्यालय जाकर करवाया जाये। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना, मुख्यमंत्री श्रवण योजना के लक्ष्य पूरे करने के लिये शीघ्र कार्यवाही करने को कहा है। कलेक्टर ने दिव्यांगों को जारी किये जाने वाले यूनिक आईडेंटिटी कार्ड के सम्बन्ध में भी त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग को दिये हैं। सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक ने बताया कि अभी तक 11 हजार 640 पहचान-पत्र बनाये जाने के लिये जानकारियों का परीक्षण किया जा चुका है। बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग की क्रियान्वयन एजेन्सी पीआईयू द्वारा किये जा रहे भवन निर्माण के कार्यों में भूमि के आवंटन एवं कब्जा दिलवाने के सम्बन्ध में आ रही बाधा को दूर करने के निर्देश तहसीलदार को दिये हैं।

Leave a reply