नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों के चुनाव में शिवसेना उतारेगी उम्मीदवार
घर घर जाकर संपर्क करेंगे शिवसैनिक
उज्जैन। शिवसेना की संभागीय बैठक प्रदेश और जिले भर के पदाधिकारीयों तथा शिवसैनिकों की उपस्थिति में हुई।
सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए प्रदेश उप प्रमुख संदीप राजगुरु ने बताया कि बैठक में संगठन के निर्देशानुसार शिवसेना नगर पालिका और पंचायतों में पूरे दमखम के साथ उतरेगी इसके लिए शिव सैनिक घर घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और उनकी समस्याएं समझेंगे। बैठक में चुनाव प्रभारी की नियुक्ति, चुनावी मुद्दों, प्रत्याशियों के चयन तथा शिवसेना को और मजबूत बनाने के प्रयास पर चर्चा हुई। आपने बताया कि संगठन के अंदर से स्वार्थी तत्वों को बाहर किया जाएगा तथा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से 500 रूपये के स्टांप पर शपथ पत्र भरवा कर ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। 29 तारीख को पूरे प्रदेश की नई कार्यकारिणी की नियुक्ति की घोषणा होगी एवं 6 तारीख को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर निकलने वाली रैली को शिवसेना पूरा समर्थन करेगी। पत्रकार वार्ता में दशरथ सिंह चौहान जिला प्रमुख, रोहित शर्मा देवास जिला प्रमुख, रघु दास बैरागी रतलाम जिला प्रमुख ,रेखा बेरागी महिला प्रमुख, पंकज मंडलोई संभाग प्रमुख सहित कई पदाधिकारी गण उपस्थित थे।