प्रशिक्षार्थियों से लिया फीडबेक, प्रशिक्षण के बाद रोजगार की दी जानकारी
नाबार्ड द्वारा स्किल डेवलपमेंट सेंटर की हुई समीक्षा
उज्जैन। नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से चलाये जा रहे गोपाल मंदिर स्थित महर्षि उत्तम स्वामी जन कल्याण समिति के स्किल डेवलपमेंट सेंटर की नाबार्ड द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा दौरान प्रशिक्षार्थी से प्रशिक्षण फीडबेक लिया गया और उन्हें प्रशिक्षण के बाद रोजगार के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड भोपाल के डीजीएम गौतम कुमार सिंह ने की। मुख्य अतिथि एमपीजीबी के रीजनल मैनेजर रवि जैन थे। कार्यक्रम का संचालन डीजीएम दीपक घोरपड़े ने किया। कार्यक्रम में महर्षि के संचालक प्रशांत राठी, शैलेन्द्र व्यास आदि उपस्थित थे।