मुख्यमंत्री का पुतला दहन रोकने के लिए, गंभीर पर खनन माफियाओं के खिलाफ की कार्रवाई
उज्जैन। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को गंभीर नदी में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। दरअसल गंभीर, क्षिप्रा पर अवैध खनन कर रहे माफियाओं पर लगाम नहीं लगने पर अखिल भारत युवा हिंदू महासभा द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की चेतावनी दी थी, बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर महासभा के पदाधिकारी मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने गंभीर नदी पहुंचे जहां जिला प्रशासन ने पुतला दहन रूकवाया तथा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की।
अखिल भारत युवा हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान ने बताया कि अवैध खनन कारोबारी और माफिया राज खत्म करने कार्रवाई के निर्देश देने वाले मुख्यमंत्री के निर्देश को उज्जैन जिला प्रशासन नहीं मान रहा था इसलिए संगठन द्वारा 27 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की चेतावनी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीर नदी में हो रहे खुलेआम अवैध खनन को हटाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद युवा हिंदू महासभा और मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने वरिष्ठ अधिकारियों की बात को मानते हुए यह कहा कि आप कल गंभीर नदी में लगी समस्त नाव और नाव के व्यापारी अवैध खनन की सामग्री जप्त कर कार्रवाई की जाए। शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा ग्राम नलवा के आगे चांदखेड़ी के पास कार्रवाई की गई। माफिया फरार हो गए और उनके संसाधन छुपा लिये गए। चौहान ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है तथा नाव पकड़ने के लिए छापे मार रहे हैं। आज 29 दिसंबर रविवार को हिंदू महासभा का मंडल अपने विधिक सलाहकार हरीश राठौर के साथ इंदौर विधिक सलाहकार को पास जाकर हाईकोर्ट में लगाने के लिए कल कागजी कार्रवाई संपूर्ण करेगा। सोमवार के दिन हाईकोर्ट इंदौर में अवैध खनन के खिलाफ जनहित याचिका दायर की जाएगी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी पवन बारोलिया ने दी।