अखंड पाठ की समाप्ति के बाद की निशान साहिब की सेवा
उज्जैन। धन-धन माता गुजरी गुरुद्वारा गीता कॉलोनी में विगत 15 दिनों से चल रहे अखंड पाठ साहिब की लड़ी की समाप्ति शनिवार प्रातः 9 बजे कीर्तन एवं अरदास के साथ संपन्न हुई।
अखंड पाठ की समाप्ति पश्चात प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माता गुजरी गीता कॉलोनी में निशान साहिब की सेवा समाज के जत्थेदार सुरेंद्रसिंह अरोरा एवं गीता कॉलोनी गुरुद्वारा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चावला, सचिव दलजीत सिंह अरोड़ा, फ्रीगंज गुरुद्वारे के अध्यक्ष चरणजीत सिंह कालरा, दूध तलाई गुरुद्वारे के अध्यक्ष गुरदीप सिंह जुनेजा, पटनी बाजार गुरुद्वारे के अध्यक्ष बलदेवसिंह विग, नानाखेड़ा गुरुद्वारे के अध्यक्ष राजा कालरा सहित सैकड़ों समाजजनों की मौजूदगी में निशान साहिब की सेवा कर सर्वप्रथम पुराना ध्वज उतार कर नया निशान साहिब ध्वज चढ़ाया गया। पश्चात ग्रंथि द्वारा अरदास कर साथ संगत को प्रसाद एवं लंगर वरता। सेवक दीपक राजवानी ने बताया कि 29 दिसंबर रविवार को प्रातः 10 बजे से 11ः30 बजे तक स्थानीय जत्थे द्वारा कीर्तन पश्चात 11ः30 बजे से अमृतसर साहिब से हुजूरी रागी श्री दरबार साहिब से भाई साहब हरदीप सिंह जी का कीर्तन से निहाल करेंगे। 1ः30 बजे तक कीर्तन पश्चात अरदास होगी अरदास के पश्चात माता गुजरी गुरुद्वारा गीता कॉलोनी में ही अटूट लंगर वरतेगा जी। प्रबंध कमेटी गुरुद्वारा साहिब ने शहर की धर्म प्रेमी जनता से माता गुजरी गुरुद्वारा में बड़ी श्रद्धा से शहीदी पर्व मनाने का अनुरोध किया है।