top header advertisement
Home - उज्जैन << “मालवा श्री“ बॉडी बिल्डिग राज्य स्तरीय स्पर्धा इंदौर में

“मालवा श्री“ बॉडी बिल्डिग राज्य स्तरीय स्पर्धा इंदौर में



उज्जैन। राज्य शरीर सौष्ठव संघ मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान में इंदौर डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा 1 लाख 51 हजार केश प्राइज राज्य स्तरीय “मालवा श्री“ ट्रॉफी सीनियर एवं बेस्ट फिजिक बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का भव्य आयोजन 29 दिसम्बर को किया जा रहा है।
प्रादेशिक अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने बताया कि मध्यप्रदेश के 38 जिला इकाइयों 250 से भी अधिक शरीर साधक शुभम कारज गार्डन, रिंग रोड इंदौर पर मांस पेशियों की जोर आजमाईश करेगे। सीनियर एवं बेस्ट फिजिक वर्ग हेतु उज्जैन जिले का दल गठित किया गया है। दल के प्रबंधक इंजीनियर गजेन्द्र मेहता तथा कोच पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्रसिंह कुशवाह को नियुक्त किया गया है। उज्जैन जिले के दल के कप्तान कमलेश चांगल रहेंगे। उज्जैन की टीम में विकास वर्मा, कमलेश चांगल, मोहम्मद आकिब, फेजांन खान, हैदर अली, राहुल चौहान, संतोष डागरा चयनित किए गए हैं।

Leave a reply