खिलाडिय़ों द्वारा केक काटकर मनाई डॉ जोशी की जयंती
उज्जैन। दीपज्योती वेलफेयर सोसायटी द्वारा आल इंडिया मलखंब एसोसिएशन के संस्थापक डॉ बम शंकर जोशी की जयंती पर नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों द्वारा केक काटकर जोशीजी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश मलखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू गहलोत, पार्षद माया त्रिवेदी, सिटी चैनल डायरेक्ट विजय व्यास, प्रदीप मालवीय प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष, समाजसेवी दामोदर बैरागी, ईश्वर पटेल, ललित बम, सौरभ माहेश्वरी, कोच मोहन बंबोरिया, सोसाइटी अध्यक्ष दीपक जैन एवं सोसाइटी सदस्य उपस्थित थे।