top header advertisement
Home - उज्जैन << वाकणकर शोध संस्थान के नव श्रृंगारित संग्रहालय का लोकार्पण

वाकणकर शोध संस्थान के नव श्रृंगारित संग्रहालय का लोकार्पण


उज्जैन। वाकणकर शोध संस्थान में पद्मश्री डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर जन्म शताब्दी समारोह में आयोजित नव श्रंगारित संग्रहालय का लोकार्पण डॉ रमन सोलंकी प्रभारी पुरातत्व विभाग विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार को किया गया।

वाकणकर शोध संस्थान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने बताया कि जन्म शताब्दी समारोह में आयोजित वाकणकर सम्मेलन का शुभारंभ उनके शिष्य डॉ. भारती श्रोति तथा डॉ पुष्पा चौरसिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा व प्रेजेंटेशन शोध संस्थान के सचिव डॉ दिलीप वाकणकर के माध्यम से डॉ वाकणकर के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला। वाकणकर वंशावली 2019 पुस्तक का विमोचन वयोवृद्ध सदस्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध सितार वादिका  स्मिता नामदेव भोपाल ने सितार वादन प्रस्तुत किया। वाकणकर सम्मेलन में परिवार के सदस्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विद्या जोशी द्वारा किया।

Leave a reply