top header advertisement
Home - उज्जैन << मिलेना महोत्सव 2019, दिखाया सोशल मीडिया के मायाजाल से जूझ रहे परिवारों का अकेलापन, दिया स्वच्छता का संदेश

मिलेना महोत्सव 2019, दिखाया सोशल मीडिया के मायाजाल से जूझ रहे परिवारों का अकेलापन, दिया स्वच्छता का संदेश


 

उज्जैन। सेंट पॉल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में 40 साल सफलतापूर्वक पूर्ण किए जाने पर “मिलेना महोत्सव 2019” हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईजी राकेश गुप्ता एवं अध्यक्ष बिशप सेबास्टियन वडक्केल डायसिस के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर फादर जैकब नीरप्पल, प्राचार्य रोजटॉम तथा पूर्व छात्रों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। स्वागत भाषण विद्यालय के प्रबंधक फादर जैकब नीरप्पल के द्वारा दिया गया। 

स्पोर्ट्स टीचर ज्वलंत शर्मा के अनुसार कार्यक्रम में अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। प्रेम के यथार्थ रूप को दर्शाती नृत्य नाटिका “शेड्स ऑफ़ लव” ने सभी के अंतर्मन को झकझोर दिया। ‘स्वच्छता अभियान’ पर आधारित मालवी लोक नाटिका द्वारा सभी गुदगुदाते हुए स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरूक किया। वर्तमान समय में सोशल मीडिया के मायाजाल से जूझ रहे परिवारों के अकेलेपन को अंग्रेजी नाटक के द्वारा सशक्त रूप से प्रस्तुत किया गया। क्रिसमस पर्व पर आधारित नृत्यनाटिका ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। जियो और जीने दो का संदेश देकर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मार्मिक और मनोहारी प्रस्तुति दी गई। ‘चार्ली चैपलिन’ नृत्य ने सभी को लोटपोट कर दिया। फ्यूजन डांस ने एकता का संदेश दिया तथा सैनिकों के बलिदान और राष्ट्रप्रेम को नृत्य के माध्यम से दर्शाकर फिजाओं में देशभक्ति का रंग घोल दिया। इस अवसर पर शास्त्रीय नृत्य और संगीत ने भी सुर लय और ताल द्वारा अद्भुत समा बांध दिया। 40 वर्ष की सफलता पर जुबली डांस में जश्न मनाया गया।

प्राचार्य सिस्टर रोजटॉम द्वारा 40 वर्षों की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बिशप द्वारा 40 साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर तथा कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों पर चलते हुए अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी गई। मुख्य अतिथि राकेश गुप्ता के द्वारा बच्चों की प्रतिभा व परिश्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रति शुभकामनाएं दी गई। विद्यालय के कैप्टन द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के उपप्राचार्य सिस्टर ग्रेसटॉम एवं हिंदी माध्यम की प्राचार्य सिस्टर दर्शना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a reply