अमन-शांति के लिए करेंगे जागरूक, मानवाधिकार के लिए कार्य करने का संकल्प
यूनाइटेड अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट का शपथ ग्रहण समारोह, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र
उज्जैन। यूनाइटेड अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट का शपथ ग्रहण समारोह नीलगंगा स्थित श्रीधाम मंदिर पर आयोजित हुआ। देशभक्ति की भावना के साथ आम आदमी के अधिकारों की रक्षा करते हुए मानवाधिकार के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु यादव द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पिंकी यादव, सचिव शिरीन हुसैन सहित समस्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। शपथ ग्रहण समारोह में पूजा यादव, जोया खान, जयश्री पाटिल, सपन पंड्या, अभय कुमार, पर्वतसिंह यादव, मनीष राठौर, विजय श्रीवास्तव, एसएस पंवार आदि ने शपथ ग्रहण की। शिरीन हुसैन के अनुसार वर्तमान में चल रहे माहौल में आम आदमी में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने का काम भी किया जाएगा। संगठन का उद्देश्य आमजन को फायदा पहुंचाने, अमन शांति का माहौल बनाने के हर संभव प्रयास करने का होगा।