top header advertisement
Home - उज्जैन << रोजगार मेले में 45 आवेदकों का चयन

रोजगार मेले में 45 आवेदकों का चयन


उज्जैन | जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 23 दिसम्बर को आयोजित किये गये रोजगार मेले में लगभग 150 आवेदक सम्मिलित हुए। इनमें से तीन निजी नियोजकों द्वारा 45 आवेदकों का प्रारम्भिक चयन किया गया है। इस रोजगार मेले में सर्वश्री विनोद ठाकुर, एके उपाध्याय, एके मुघौटे, श्री शिन्दे व श्री काकड़े मौजूद थे।

Leave a reply