स्कुली बच्चों ने दिखाया टैलेंट... प्रदर्शनी में लिया हिस्सा
उज्जैन। स्कूली बच्चों में विज्ञान, स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर जागरूकता का अहसास उस समय दिखाई दिया, जब स्कूली बच्चों ने तरह-तरह के माडल बनाकर अपना टैलेंट दिखाया।
गढ़कालिका रोड़ पर स्थित यंग हैराल्ड कान्वेंट हाई स्कुल में विगत 15 वर्षों से प्रतिवर्ष विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। विद्यालय संचालक दिनेश भट्ट और वर्षा भट्ट ने बताया कि इस वर्ष विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। दो दिवसीय प्रदर्शनी 20 और 21 दिसंबर को लगाई गई। दिनेश भट्ट ने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अतिथि अशासकीय शाला संगठन प्रदेश सचिव विक्रम राठौर, जिला संयोजक महेंद्र पाटीदार और कार्यकारी शहर अध्यक्ष भारतसिंह चौधरी थे। कक्षा पहली से 10 वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। इस दौरान विभिन्न प्रोजेक्ट पर माडल बनाये गये, जिनमें गंभीर डेम, गणित, अग्रेजी, हिन्दी, गैलेक्सी, थंडर स्टोर्म, ग्लोबल वार्मिंग, वेस्ट मैनेजमेंट आदि पर अपनी प्रतिभा दिखाई और प्रोजेक्ट बनाये। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों का सहयोग मैनेजर हरिश सूर्यवंशी, शिक्षक दीपक सैनी, अंकित श्रीवास्तव, मनाली पंड्या, लीना देशमुख, उत्तरा भावसार, संगीता सैनी, रीना उपाध्याय, मानसी, सुनीता शर्मा, रिया गोयल, रजनी हाड़ा रहा।