नि:शुल्क जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग दी जायेगी
उज्जैन | उज्जैन जिले के सभी युवक-युवतियों एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को नि:शुल्क सात दिवस गैर-आवासीय रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण जनवरी-2020 के प्रथम सप्ताह से दिया जायेगा। जिला रोजगार कार्यालय के प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री सुनील ललावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण प्रशिक्षण सेल प्रभारी श्री एके उपाध्याय तथा स्टाफ एवं रोजगार इण्डिया प्लेसमेंट की एचआर मैनेजर मेघा जैन की पहल पर दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में साक्षात्कार कैसे दें, अंग्रेजी में कैसे बात की जाये, ड्रेसकोड क्या हो, बॉडी लैग्वेज कैसी हो, कैरियर काउंसलिंग, परिचय अंग्रेजी में कैसे दें आदि पर विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के इच्छुक व्यक्ति रोजगार इण्डिया 153 लक्ष्मी नगर जैन मन्दिर के सामने मक्सी रोड उज्जैन पर अथवा मोबाइल नम्बर 7772810006 पर सम्पर्क कर सकते हैं।