top header advertisement
Home - उज्जैन << बेसहारा बुजुर्गों की सेवा करेगी सौभाग्येश्वर महादेव परिवार समिति

बेसहारा बुजुर्गों की सेवा करेगी सौभाग्येश्वर महादेव परिवार समिति



निर्धन परिवारों के सिर से विवाह का बोझ भी करेंगे कम, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई की भी लेंगे जिम्मेदारी
उज्जैन। ऋषिनगर में रहने वाले ऐसे बुजुर्ग जिनके बच्चे उनसे दूर हैं, वे बीमार हैं, उनकी जिम्मेदारी अब सौभाग्येश्वर महादेव परिवार समिति उठाएगी। समिति उनके भोजन, पानी की व्यवस्था के साथ दवाई और इलाज सहित समस्त व्यवस्थाएं जुटाने के प्रयास करेगी। 
उक्त निर्णय की घोषणा ऋषिनगर स्थित सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर चल रही चार दिवसीय श्रीराम कथा की पूर्णाहुति अवसर पर हुई। संयोजक पं. लखन शर्मा के अनुसार ऋषिनगर क्षेत्र में रहने वाले बेसहारा बुजुर्गों की जिम्मेदारी के साथ ही समिति ने ऐसी परिवारों के सिर से अपने बच्चों के विवाह की जिम्मेदारी कम की है जो उनका विवाह करने में असमर्थ हैं, प्रतिवर्ष होने वाले हनुमान अष्टमी महोत्सव के दौरान ही निर्धन परिवार के विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह भी समिति द्वारा कराया जाएगा। इसके साथ ही गरीब बच्चों की पढ़ाई एवं किताबों का खर्च भी समिति उठाएगी। पं. लखन शर्मा ने बताया कि कथा समापन पर अन्नकूट का आयोजन किया गया। महावीर को छप्पन भोग अर्पित किये गये तथा हजारों श्रध्दालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। कथा श्रवण कराने वाले स्वामी प्रणव पुरी महाराज का कथा समापन पर अभिनंदन किया गया। 

Leave a reply