जिला चिकित्सालय में आईएचसीआई कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
उज्जैन | सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल व सिविल सर्जन डॉ.आर.पी.परमार, डॉ.महेश मरमट, सुश्री परविन्दर बग्गा, डब्ल्युएचओ के डॉ.चक्षु जोशी एवं श्री इजराईल खान की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय स्पेशल ओपीडी में इंडियन हायपर टेंशन कन्ट्रोल इनिशिऐटिव प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी नागरिकों का ब्लड प्रेशर की जांच कर उपचार प्रदान किया जाता है। अतः इस आयुवर्ग के नागरिकों से अपील है कि जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर जांच करवायें।
कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर जिला चिकित्सालय उज्जैन के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.एचपी सोनानिया एवं डॉ.अजय निगम द्वारा विकासखण्ड स्तर से स्क्रीनिंग पश्चात रैफर होकर आये रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। ऐसे मरीज जो जिले के विभिन्न हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर से स्क्रीनिंग पश्चात रैफर होकर जिला चिकित्सालय मे आयेंगे, उनको नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क उपचार प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व में मध्य प्रदेश के तीन जिले शामिल किये गये थे। आज से उज्जैन, रतलाम व सिवनी में भी जिला स्तर पर डब्ल्यूएचओ के सहयोग से इस कार्यक्रम में उच्च स्तरीय सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।