top header advertisement
Home - उज्जैन << स्मार्ट रोड बनाने के पहले अपूर्ण कार्य पूर्ण किये जायें

स्मार्ट रोड बनाने के पहले अपूर्ण कार्य पूर्ण किये जायें



निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हों, सांसद श्री फिरोजिया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन | उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया की अध्यक्षता में सिंहस्थ मेला कार्यालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों में चल रहे कार्यक्रमों एवं विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। स्मार्ट सिटी की समीक्षा के दौरान स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री प्रदीप जैन को निर्देश दिये कि शहर में स्मार्ट रोड निर्माण कार्य के पहले जो कार्य वर्तमान में चल रहे हैं, उन्हें पहले पूर्ण किया जाये। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये। शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे देवासगेट, गोपाल मन्दिर, शहीद पार्क आदि स्थानों पर महिला-पुरूष के शौचालयों का निर्माण किया जाये।
    बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, अमृत, स्मार्ट सिटी, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, मध्याह्न भोजन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम आदि की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जहां-जहां निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहे हैं, उन कामों में तेजी लाई जाकर समय पर काम पूरा करें। शहर की भूमिगत सीवरेज योजना के तहत किये जा रहे काम में नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि शहरवासियों को तकलीफ न हो, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये। विद्युत विभाग के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि समय पर कामों को पूरा करें। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन छात्रों को सायकल वितरण नहीं हुआ है, उन्हें वितरित की जाये।
बैठक में सांसद ने स्वास्थ्य विभाग में चल रहे कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि आयुष्मान भारत योजना की मॉनीटरिंग की जाये। नागदा शहर के चंबल के नीचले इलाकों के 20-22 ग्रामों में प्रदूषण होने के कारण बच्चों में बीमारियां होने की शिकायत मिलने पर निर्देश दिये कि सीएमएचओ तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर अवगत कराया जाये। सांसद ने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों का व्यवहार मरीजों एवं उनके परिजनों के प्रति ठीक हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि का वितरण समय पर किया जाना सुनिश्चित करें। यूरिया वितरण के सम्बन्ध में चर्चा के दौरान सांसद ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि मॉनीटरिंग कर किसानों को समय पर खाद वितरण हो। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा के दौरान सांसद ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम हत्याखेड़ी में सड़क निर्माण कार्य कराया जाये। इस पर कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि कलेक्टर की ओर से तथा विभाग से प्रशासकीय पत्र शासन को भेजा जाये और उसमें वास्तविक समस्या से अवगत कराया जाये। सांसद ने तराना से लिंबादित रोड के बारे में भी आवश्यक निर्देश दिये।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया ने बैठक में अवगत कराया कि गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राउण्ड के आसपास काफी बदबू एवं गांव में मक्खियां होने से ग्रामवासी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसी प्रकार श्री कुमारिया ने अवगत कराया कि पूर्व में बहुत पुराने शाला भवनों जहां आवश्यक है, उन भवनों को तुड़वाया जाये। इसी तरह उन्होंने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत असलाना में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य वर्ष 2016-17 का अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है, उसे पूर्ण कराया जाये।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष तथा समिति के सदस्यों के सुझावों एवं निर्देशों का अक्षरश: पालन अगली बैठक के पूर्व किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में समिति के सदस्य के रूप में जनपद अध्यक्ष घट्टिया व बड़नगर के प्रतिनिधि, नगर पालिका अध्यक्ष महिदपुर, अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक चौधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद सीईओ आदि उपस्थित थे।
 

Leave a reply