top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अन्तर्गत महाविद्यालयों में मेगा इवेंट का आयोजन हुआ

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अन्तर्गत महाविद्यालयों में मेगा इवेंट का आयोजन हुआ


 

उज्जैन | गत दिवस ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत मेगा इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालयों में बालिकाओं के लिये आत्म सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय दशहरा मैदान में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं सम्मान पर चर्चा की। कार्यक्रम में बालिकाओं को उनकी सुरक्षा हेतु पेपर-स्प्रे वितरित किये गये। प्रोफेसर वी.के.गुप्ता द्वारा भी बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि बालिकाओं के लिये शिक्षित होना आवश्यक है। देश की बालिकाओं ने ही अलग-अलग क्षेत्रों में अपने देश का नाम ऊंचा किया है जो कि उनके शिक्षित होने से ही संभव हो पाया है। कार्यक्रम में तीन बालिकाओं निवेदिता गोयल, निवेदिता ठाकुर एवं कोमल का सम्मान किया गया, जिनके द्वारा विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
    इसी प्रकार शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री साबिर अहमद सिद्धीकी ने पेपर स्प्रे का उपयोग सावधानीपूर्वक किये जाने की जानकारी दी।  इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती सुधा श्रीवास्तव, प्रोफेसर महेश शर्मा, श्रीमती सरिता यादव व साइबर सेल से टीआई श्री नरेन्द्र गोमे उपस्थित थे। साइबर क्राइम से बचाव का प्रशिक्षण श्री हरेन्द्र पाल सिंह द्वारा दिया गया। आभार प्रोफेसर कविता जैन ने माना। कार्यक्रम मे शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तीन बालिकाओं खुशबू जोशी, निधि जैन एवं पूजा आंजना का सम्मान किया गया।
शासकीय कन्या महाविद्यालय नागदा में आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री मुकेश वर्मा ने कहा कि आज समाज के लोगों को बालिकाओं के प्रति उनके विचारों को बदलने की जरूरत है। मार्शल आर्ट एकेडमी नागदा से सुश्री सुधा भाटी एवं अभिषेक राठौर द्वारा आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य डॉ.माधवी पाटीदार, क्रीड़ा अधिकारी श्री रचित चौहान, प्राध्यापक डॉ.शीला ओझा उपस्थित थे। महिला एवं बाल विकास की ओर से श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी, श्रीमती अमृता सोनी, श्री पंकज कुशवाह, श्री शिवराम शर्मा, श्री गौरव मित्तल, श्री संतोष पंवार, एवं श्रीमती मृणाल भिलाला उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सोतोकॉन कराटे की टीम के द्वारा बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाये गये। कार्यक्रम के अन्त में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवाई गई तथा राष्ट्रगान किया गया।
 

Leave a reply