top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री गुरू रविदास विश्वमहापिठ भारत की बैठक

श्री गुरू रविदास विश्वमहापिठ भारत की बैठक



सभी वर्गों के साथ मिलकर संत रविदासजी एवं बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुँचा कर समाज को मुख्य धारा में लाने पर जोर
उज्जैन। श्री गुरू रविदास विश्वमहापिठ भारत की बैठक आगर में हुई जिसमें उज्जैन से भी पदाधिकारी शामिल हुए तथा संत रविदास जयन्ती मनाने पर चर्चा करते हुए महापिठ के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर संत रविदास जी एवं बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुँचा कर समाज को मुख्य धारा में लाने पर जोर दिया। 
बैठक विश्वमहापिठ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरज केरो के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश मोहने उज्जैन, संभाग अध्यक्ष संतोष पंचोली के विशेष आतिथ्य में हुई। जिला अध्यक्ष भोनीराम हाडा की अध्यक्षता मे आगर कलेक्टर आफिस के सामने कंपनी गार्डन मे संत श्री के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुई। अतिथियों द्वारा आगामी कार्यक्रमों के साथ तत्पश्चात  जिला अध्यक्ष भोनीराम हाडा द्वारा महापिठ का विस्तार करते हुए जिला पदाधिकारीयों की घोषणा कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को अतिथियो द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए महापिठ के कार्यो को सभी के साथ मिलकर   समाज मे व्यापक रूप पहुंचाने का आग्रह करते हुए सभी को बधाई दी। इस अवसर जिला महामंत्री नारायण लोबाना, मानसिंग दसलानिया, उपाध्यक्ष अमृत लाल चंदेल, राकेश गांगडा, अम्बाराम दम दम, मोहन परमार, महेश सूर्यवंशी, जिला कोषाध्यक्ष माखन मोबीया, जिला मंत्री एलकार बुवाल, बद्रिलाल औसार, विक्रम फुलेरिया, बालाराम सोलंकी, विक्रम बिजानगरी, मिडिया प्रभारी कालुराम को नियुक्ति किया गया। इस अवसर पर महापिठ के संभाग महामंत्री डॉ. भवानीशंकर वर्मा, उपाध्यक्ष गोपाल गाजरिया, जिला पंचायत प्रतिनिधि पर्वतलाल गोहाटिया, इन्दोर जिला अध्यक्ष गोपाल जाटव, अंकित दिप्ते आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष भोनीराम हाडा ने किया एवं आभार गोपाल गाजरिया ने माना।

Leave a reply