प्रजापति चौरासी संघ का युवक-युवति परिचय सम्मेलन 12 जनवरी को
वृहत्त बैठक में आमंत्रण पत्र एवं फोल्डर का विमोचन
उज्जैन। प्रजापति चौरासी संघ के अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने बताया की प्रजापति चौरासी संघ का विशाल युवक-युवति परिचय सम्मेलन आगामी 12 जनवरी 2020, रविवार को हनुमानगढी बडनगर रोड, उज्जैन में आयोजित किया जाना है। जिसके लिए वृहत्त बैठक आयोजित कर इस संबंध में विस्तार से रूपरेखा बनाई गई एवं सभी उपस्थित समाजजनों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए बहुरंगीय फोल्डर का विमोचन भी समाजजनों द्वारा किया गया। अधिक जानकारी देते हुए संघ के छगनलाल चक्रवर्ती एवं किशोर तनोडियावाले संयोजक ने बताया की कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रजापति चौरासी संघ द्वारा विभिन्न समितियों के माध्यम से कार्यो का विभाजन किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से प्रचार-प्रसार, पंजीयन, मंच एवं टेंट व्यवस्था, साज-सज्जा एवं आगन्तुक समाजजनों की व्यवस्था के साथ ही भोजन प्रबंधन समिति प्रमुख हैं। चौरासी संघ के सभी इकाई प्रमुखों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ ही व्यय होने वाली राशि में सहयोग देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम समिति के रवि प्रजापत एवं शेखर चक्रवर्ती ने बताया की अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए युवा सेवा समिति ने अपनी जिम्मेदारीयां तय की है, आने वाले दिनों में विभिन्न समितियों की बैठके कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की जावेगी एवं होने वाले आयोजन को मूर्तरूप दिया जावेगा। कार्यक्रम में सहयोग हेतु महिला समिति का गठन भी किया गया है। इस संबंध में दिनांक 26 दिसम्बर 2019 को सायंकाल 5 बजे श्री यादे माता मंदिर एवं धर्मशाला रामघाट पर प्रजापति चौरासी संघ की जनरल पंचायत आयोजित की गई है। इस अवसर पर उपस्थित जनों में सर्वं श्री जगदीश नगरिया, कैलाश बोबरिया, रमेश मुन्नालाल, सुरेश बिलोटिया, कैलाश प्रजापत, नारायण नगरिया, जीतमल नगरिया, रामचंद्र प्रजापत, भगवानदास प्रजापत, राजू बाबा, दुलिचंद्र एल्डरमैन, अर्जुन प्रजापत, दुलिचंद्र कवि, राधाकिशन प्रजापत, सालगराम पटेल, दीपक प्रजापत, राधेश्याम बेतडलिया, जीवन प्रजापति, अनंत नारायण, भैरूलाल नागझिरी, एड मनोहर पंडलाय, कृष्णा भैया, ओमप्रकाश, गणपत टोंकवाले, दिनेश भैरूगढ, पारस बिलोटिया, श्याम पटेल, रंजीत तनोडिया, संदीप प्रजापत, प्रेम खलीफा, पुरूषोत्तम प्रजापत, संतोष प्रजापति, सुभाष पटेल एवं समस्त समाजबंधु वर। यह जानकारी मिडिया प्रभारीद्वय प्रकाश प्रजापत एवं दिनेश कुंभकार ने दी।