top header advertisement
Home - उज्जैन << हनुमान अष्टमी पर नीलगंगा चौराहे से निकलेगी केसरी यात्रा

हनुमान अष्टमी पर नीलगंगा चौराहे से निकलेगी केसरी यात्रा



उज्जैन। नीलगंगा भक्त हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति द्वारा हनुमान अष्टमी पर्व पर 19 दिसंबर को गुरूवार प्रातः 8 बजे नीलगंगा चौराहा से केसरी यात्रा निकाली जाएगी जिसमें शहर के 108 हनुमान मंदिरों के दर्शन एवं पूजा अर्चना की जाएगी। 
मार्गदर्शक योगेश मीणा एवं यात्रा संयोजक जितेन्द्र शिंदे ने बताया कि यात्रा नीलगंगा से प्रारभ होकर गदापुलिया, हनुमान नाका, गउघाट, विवेकानंद कॉलोनी, तीनबत्ती चौराहा, फ्रीगंज, चामुंडा माता चौराहा, क्षीरसागर, निजातपुरा, गाड़ी अड्डा चौराहा, निकास चौराहा, काजीपुरा, पटेलनगर, उर्दूपुरा, पीपलीनाका, इंदिरानगर, पांच नंबर नाका, सिध्दवट, मंगलनाथ, खाकचौक, रणजीत हनुमान, उजड़खेड़ा जाएगी। यात्रा में भक्त दो पहिया वाहनों के साथ सम्मिलित होंगे तथा बुजुर्गों के लिए मैजिक वाहन की व्यवस्था रहेगी। 

Leave a reply