सेवा समर्पण फिजियो थेरेपी केन्द्र का शुभारंभ
उज्जैन। बैंक ऑफ इंडिया के सेवारत एवं सेवानिवृत्त साथियों के सौजन्य से ऋषिनगर विस्तार में सेवा समर्पण फिजियो थेरेपी केन्द्र प्रारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.के.वी. कुलकर्णी के विशेष आतिथ्य में बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक वी विश्वनाथन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एसकेवी कुलकर्णी ने अपने उद्बोधन में बैंक ऑफ इंडिया परिवार के सदस्यों द्वारा प्रारंभ किये गये सेवा प्रकल्प की मुक्त कंठ से सराहना की एवं इसे समाज हेतु उपयोगी एवं अनुकरणीय बताया। विश्वनाथन ने इस प्रकल्प को स्तुत्य बताते हुए इससे स्वयं को जोड़े जाने का अनुरोध किया जिसे संस्था द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया। फिजियो थेरेपी केन्द्र की प्रभारी चिकित्सक डॉ. प्रियंका पाल द्वारा मशीनों के माध्यम से चिकित्सा कराये जाने पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस सभा को माधव सेवा न्यास के अध्यक्ष विजय केवलिया, पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त एजीएम जगदीशचंद्र पंड्या, सेवानिवृत्त संघ के संयुक्त महासचिव दीपक वराडकर द्वारा भी संबोधित किया गया। संचालन केसी शर्मा ने किया एवं आभार बृजेश गुप्ता ने माना।