इकलौते पुत्र द्वारा देखभाल नहीं किये जाने से परेशान
भगवंताबाई ने कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में दिया आवेदन, कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने मंगलवार को बृहस्पति भवन में विभिन्न आवेदनों पर जनसुनवाई की। बड़नगर के ग्राम बनेड़ी निवासी भगवंताबाई पति स्व.मांगीलाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके इकलौते बेटे और बहू द्वारा उनकी उचित देखभाल नहीं की जा रही है। प्रार्थिया ने कहा कि वे स्वयं परिश्रम करने में सक्षम हैं, लेकिन उनके स्वामित्व की डेढ़ बीघा कृषि भूमि पर भी उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है, जिसके कारण वे अपना भरण-पोषण नहीं कर पा रही हैं। प्रार्थिया के बेटे-बहू आयेदिन उनके साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं। कलेक्टर ने इस पर एसडीएम बड़नगर को तत्काल पीड़िता के मामले में भरण-पोषण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
दमदमा निवासी ओमप्रकाश कुशवाह पिता स्व.नारायणप्रसाद कुशवाह ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके द्वारा एक ठेकेदार के अधीन होकर प्रतिदिन 12 घंटे एक निजी होटल में चौकीदारी का कार्य किया गया है। उनके द्वारा ठेकेदार से मजदूरी की राशि मांगने पर राशि अदा करने से साफ मना कर दिया गया, अत: उनकी मजदूरी की राशि उन्हें दिलवाई जाये। इस पर सहायक श्रमायुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
सरदारपुरा निवासी मोहनलाल पिता हरदेव ने आवेदन दिया कि वे और अन्य 20 से 25 किरायेदार सरदारपुरा स्थित चाल में निवास कर रहे हैं। उनके द्वारा समय-समय पर मकान मालिक को किराया दिया जाता था तथा रसीद प्राप्त की जाती थी। मकान मालिक का कुछ समय पूर्व निधन हो चुका है। इसके बाद एक अन्य दबंग व्यक्ति द्वारा उनसे जबरन किराया वसूल किया जा रहा है, जिसका कानूनन रूप से भवन पर कोई अधिकार नहीं है। उक्त व्यक्ति द्वारा आवेदक और अन्य रहवासियों को जबरन मकान खाली करने की धमकी भी दी जा रही है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार उज्जैन नगर को पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा।
भेरूनाला हरिजन बस्ती निवासी विकास पिता सुरेश ने आवेदन दिया कि वे और उनके परिवार के सभी सदस्य मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति भी अत्यन्त दयनीय है, इसीलिये उनका गरीबी रेखा का कार्ड बनवाया जाये। इस पर एसडीओ उज्जैन को उचित कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
ग्राम ढाबलाहर्दू तहसील तराना निवासी शिव पिता मांगीलाल ने आवेदन दिया कि गांव में एक अन्य व्यक्ति द्वारा उनके घर के सामने बिना अनुमति के नाले का निर्माण करा लिया गया है। नाले का पानी उनके घर के सामने इकट्ठा हो रहा है, जिसे वजह से आवेदक और उसके परिवार को स्वास्थ्य सम्बन्धी शिकायतें हो रही हैं। उक्त व्यक्ति को मना करने पर आवेदक के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया। इस पर सीईओ जनपद पंचायत को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
देसाई नगर निवासी सुनीताबाई पति श्री संतोष वर्मा ने आवेदन दिया कि वे अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं तथा पिछले दो वर्षों से जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के लिये प्रयास कर रही हैं। बार-बार आवेदन करने के बावजूद बिना किसी जांच के उनका आवेदन-पत्र सम्बन्धित अधिकारी द्वारा निरस्त किया जा रहा है, अत: उनकी समस्या का निराकरण कर जाति प्रमाण-पत्र बनवाया जाये। इस पर एसडीओ उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
महिदपुर निवासी इस्लामउद्दीन पिता अब्दुल हकीम ने आवेदन दिया कि उनके पड़ौसी द्वारा गैर-कानूनी तरीके से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। आवेदक द्वारा इस सम्बन्ध में पूर्व में भी जब शिकायत की गई तो उक्त व्यक्ति द्वारा आवेदक को झूठे प्रकरण में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई है। इस पर सीएमओ महिदपुर को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई।