महाकाल बाबा ही केवल होनहार को पलट सकते हैं- प्रणवपुरी महाराज
कलश यात्रा से प्रारंभ हुई श्रीराम कथा, भगवान श्रीराम, हनुमान की झांकी के साथ सैकड़ों भक्त हुए शामिल
उज्जैन। सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर ऋषि नगर में श्रीराम कथा सोमवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, हनुमान की झांकी के साथ ही सैकड़ों भक्त केसरिया परिधानों में शामिल हुए।
संयोजक लखन शर्मा के अनुसार प्रथम दिवस की राम कथा में जनता ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कथावाचक प्रणवपुरी महाराज अयोध्याधाम ने कथा प्रारंभ करते हुए कहा कि भावी को मिटाने की शक्ति केवल महाकाल में है। माता पार्वती के प्रसंग पर चर्चा करते हुये कहा कि महाकाल बाबा ही केवल होनहार को पलट सकते हैं। साधक को चाहिए कि जब तक यथाशक्ति हो तब तक स्वयं ही तपस्या करनी है। आज के युवाओं की समस्या है कि वह चाहतातो है कि उसका प्रताप चारो ओर हो ,किंतु उसके एवज में तप नहीं करना है। यदि श्रद्धा का स्वरूप देखना हो तो माता पार्वती को देखिये। उनके सामने नारद जी महाराज के लिए कितना बुरा भला कहा गया किंतु उनकी श्रद्धा की कमी नही आई। महाराज जी ने यह भी कहा कि आजकल धार्मिक कार्यक्रमों में जनता को चाहिए कि बढ चढकर हिस्सा लें। ताकि हमारे सपरिवार सनातन धर्म का बीज आने वाली युवा पीढी के मन मे भी बोया जा सके।