क्रिश्चियन ब्रदर्स स्पोर्ट्स क्लब ने जीता फूटबाल टूर्नामेंट का फायनल
उज्जैन। शास्त्री नगर ग्राउण्ड पर गोपीलाल उशारिया स्मृति फुटबॉल टूर्नामेन्ट का फाईनल मैच के रोमांचक मुकाबले में क्रिश्चियन ब्रदर्स स्पोर्ट्स क्लब ने शास्त्री क्लब उज्जैन को 3-0 से हराकर टूर्नामेन्ट जीत लिया। क्रिश्चियन ब्रदर्स स्पोर्ट्स क्लब की ओर से दो गोल विनित डेनियल तथा एक गोल अनिल प्रसाद द्वारा किया गया। शास्त्री नगर की टीम के अच्छे प्रयासों के बाद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी भाजपा नेता दीपक बेलानी थे। जिन्होंने खिलाडियां को प्रोत्साहित करते हुए जिला फुटबाल संघ की प्रशंसा की तथा शास्त्री नगर फुटबॉल ग्राउन्ड मेन्टेन करने वाले पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। बेलानी द्वारा जल्द ही एक राज्यस्तरीय फुटबाल टूर्नामेन्ट कराने की घोषणा की गई, जिसमें उज्जैन से बाहर की टीमें भी आकर फुटबाल का प्रदर्शन करेंगी। फुटबाल संघ के अध्यक्ष विजय उशारिया ने खिलाडियां को एकजुट होकर अनुशासित तरीके से फुटबाल खेलने का आग्रह किया। कार्यक्रम में जिला फुटबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सचिव महेन्द्र चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष सादिक खान तथा सुरेन्द्र शुक्ला विशेष तौर पर उपस्थित थे। प्रतियोगिता में हरीश कुमार, फारूक शेख, अभिषेक कुशवाहा, युवराज, संजय पटेल, तुषार, मल्हार कोकाटे एवं विशाल कोकाटे ने निर्णायक की भूमिका सफलतापूर्वक निभाई।