top header advertisement
Home - उज्जैन << बैरवा दिवस 31 दिसंबर को निकलेगी वाहन रैली

बैरवा दिवस 31 दिसंबर को निकलेगी वाहन रैली



रैली की तैयारियों को लेकर हुई समाज की वृहद बैठक-सामाजिक समरसता, महिला सुरक्षा का देंगे संदेश
उज्जैन। बैरवा दिवस 31 दिसंबर को बैरवा समाज द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। यह वाहन रैली सामाजिक समरसता, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के संदेश देती हुई निकलेगी जिसमें करीब 20 हजार समाजजनों की सहभागिता करने का लक्ष्य रखा गया है, इस विशाल वाहन रैली में दिल्ली तथा राजस्थान से भी अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा। 
उक्त निर्णय बागपुरा स्थित संत बालीनाथ मंदिर में हुई बैरवा समाज की बैठक में लिये गये। बैठक आयोजक सुरेन्द्र मेहर के अनुसार बैरवा दिवस पर परंपरानुसार रैली बागपुरा संत बालीनाथजी के मंदिर से 31 दिसंबर को सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी जो सिंधी कालोनी, शास्त्री नगर, हरिफाटक ब्रिज, बेगमबाग, गुदरी चौराहा, सतीगेट कंठाल, नईसड़क, मालीपुरा, चामुंडा माता चौराहा, ब्रिज होते हुए धन्नालाल की चाल, तीन बत्ती चौराहा, टावर, सांदिपनी चौराहा, सेठीनगर होते हुए बालाजी मंदिर किशनपुरा पर पहुंचेगी जहां महाप्रसादी के साथ समापन होगा। रैली को सफल बनाने हेतु समाज के सभी वरिष्ठ, युवाओं एवं महिलाओं के मार्गदर्शन हेतु एक आवश्यक बैठक संत श्री बालीनाथ मंदिर, बागपुरा में हुई जिसमें वाहन रैली को भव्य रूप देने को लेकर वरिष्ठों, युवाओं एवं मातृ शक्ति के सुझाव आमंत्रित किये गए। रैली के माध्यम से सामाजिक समरसता, महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा का संदेश प्रेषित किया जायेगा। रैली से पूर्व 29 दिसंबर को संत बालीनाथ मंदिर पर सत्संग, एवं वरिष्ठों एवं प्रमुख समाज सेवियो, खलीफाओं का सम्मान किया जाएगा।

Leave a reply