विजय दिवस पर निकली रैली, आर्मी जवानों का किया सम्मान
उज्जैन। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की एनसीसी ईकाई 10 म.प्र. बटालियन एनसीसी व 2 म.प्र. आर्टी बैटरी एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में विजय दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में प्रभातफेरी, रैली, मार्च फास्ट, फ़िल्म-प्रदर्शन, राष्ट्र प्रैम के गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. मन्सूर खान के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैप्टन डॉ. मोहन निमोले ने कैडेट्स को विजय दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आर्मी के जवानों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर ले. चंद्रशेखर शर्मा, डॉ. सुरेश मकवाना, डॉ. रवि मिश्र, डॉ. संजू शर्मा, डॉ. जफ़र मेहमूद, प्रो. दीपक ठाकर, डॉ. जी.एल. खागोड़े, प्रो. चिंतामन सूर्यवंशी, डॉ. एम. एस. मंसुरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ले. डॉ. दिनेश जोशी ने किया एवं आभार कैप्टन डॉ. मोहन निमोले ने माना।