top header advertisement
Home - उज्जैन << ब्रिटिश हुकूमत का काला कानून हटाओ

ब्रिटिश हुकूमत का काला कानून हटाओ


 

पुलिस की ड्यूटी हो 8 घंटे, तनख्वाह 50 हजार से शुरू-अभा हिंदू महासभा ने 6 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

उज्जैन। ब्रिटिश हुकूमत का काला कानून 1861 पुलिस एक्ट हटाओ, पुलिस विभाग की ड्यूटी 8 घंटे की हो और तनख्वाह 50 हजार से शुरू हो, उन्हें अच्छे आवास की सुविधा मिले या 5 हजार रूपये आवास भत्ता दिया जाए, साईकिल भत्ते की जगह पुलिस को 6 हजार रूपया मासिक पेट्रोल भत्ता मिले, हर हाल में साप्ताहिक छुट्टी मिले गृह जिला का प्रावधान हो। मध्यप्रदेश में तुरंत 10 लाख पुलिस, रेल, जेल, वन विभाग में भर्ती करो।

उक्त 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन अखिल भारत हिंदू महासभा ने कोठी पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के साथ उज्जैन कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी तथा एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। अभा युवा हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान ने बताया कि भारत को आजाद हुए 74 साल हो गए है लेकिन आजाद भारत में आज भी ब्रिटिश हुकूमत का दमनकारी 1861 का काला कानून लागू है, अखिल भारत हिंदू महासभा पिछले 4 सालों से ज्ञापन, धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन कर मांग कर रही है कि ब्रिटिश हुकूमत का काला कानून पुलिस एक्ट हटाने के लिए, लेकिन शासन में बैठे काले अंग्रेजों के कानों में आवाज नहीं पहुंच रही। प्रदेश प्रवक्ता के अनिल नागर के अनुसार मनीषसिंह चौहान के साथ ही उदयसिंह राणा, गौरव लावरे, टिंकु जाटव, चेतन माली, दीपक प्रजापत, सुरेन्द्र यादव, दीपक यादव, अंतरसिंह राठौड़, अनूप दासवानी, सन्नी कनकिया, दिनेश बैरागी, अभय लावरे, लखन सारवान, हरि माली, संजीव सेन, भगवानसिंह बीना, नंदकिशोर पटवा सागर, संजय परमार, अशोक चौहान, पवन बारोलिया, राकेश माली, अरविंद गुर्जर, सोनू यादव, धर्मेन्द्र यादव, सागर माथोलिया, संदीप आदि ने कहा कि इन मांगों को पूरा करने के लिए चरणबध्द आंदोलन किया जा रहा है यदि यह मांगे पूरी नहीं हुई तो 16 मार्च 2020 को भोपाल में अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। होलिका दहन पर देशभर में जलाएंगे ब्रिटिश हुकूमत का काला कानून 

मनीषसिंह चौहान ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा मध्यप्रदेश के सभी 10 संभागों में कमिश्नर, आईजी के द्वारा एवं 42 कलेक्टर एवं एसपी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। 8 मार्च 2020 तक यदि 1861 पुलिस एक्ट खत्म नहीं किया तो 19 मार्च 2020 को होलिका दहन पर ब्रिटिश हुकूमत का काला कानून मध्यप्रदेश के साथ पूरे देश में जलाया जाएगा। 

सांसद, विधायक, राज्यसभा सदस्यों को भी चेतावनी

महासभा ने चेतावनी दी कि मध्यप्रदेश के सभी सांसद लोकसभा, राज्यसभा सदस्य राज्यसभा एवं विधायक विधानसभा में ब्रिटिश हुकूमत के काले कानून को खत्म करने की मांग करें। अन्यथा होली के बाद संपूर्ण सांसद, राज्यसभा सदस्य एवं विधायकों का पूरे मध्यप्रदेश में जगह-जगह घेराव किया जाएगा एवं कोई भी राजनैतिक कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा एवं भोपाल में पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ अखिल भारत हिंदू महासभा के साथ 16 मार्च 2020 को अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन शाहजहानी पार्क में करेंगे। 

Leave a reply