top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा गुमानदेव हनुमान आज देंगे फलाधिवास रूप में दर्शन

बाबा गुमानदेव हनुमान आज देंगे फलाधिवास रूप में दर्शन



ग्यारह दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव में कल होगा बाबा गुमानदेव का सहस्तत्रधाराओं से महामस्तकाअभिषेक
उज्जैन। विश्व के एक मात्र बाबा गुमानदेव हनुमान अष्ट चरिंजीवि मंदिर पर ग्यारह दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव के अंतर्गत आज 17 दिसंबर मंगलवार को सायं ५ से बाबा गुमानदेव हनुमान जी महाराज का विभिन्न प्रकार के फलों से शृंगार किया जायगा। रात्रि पर्यन्त बाबा गुमानदेव हनुमान फलों से आच्छादित रहेंगे तथा फलाधिवास रूप में दर्शन देंगे।
बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा पीपलीनाका रोड़ स्थित अतिप्राचीन गुमानदेव हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान अष्टमी का उत्सव उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पं. चंदन गुरू ने बताया कि 9 दिसंबर से यह उत्सव प्रारम्भ हो गया हे जो 19 दिसंबर को पूर्ण होगा। इस ग्यारह दिवसीय महोत्सव में नित्य नए अनुष्ठान किए जा रहे हैं। जिसमें बाबा का प्रतिदिन पंचामृत पूजन के साथ विश्व मंगल की कामना से विशेष अर्चन किया जा रहा है। बाबा के फलाधिवास रूप में दर्शन करने से जीवन में विशेष फल की प्राप्ति होती है। चंदन गुरू के अनुसार 18 दिसंबर बुधवार को प्रातः १० बजे से बाबा गुमानदेव हनुमान जी महाराज का सहस्तत्रधाराओं से महामस्तकाअभिषेक होगा। शाम को विशेष शृंगार किया जायेगा। 19 दिसंबर को प्रातः ९ बजे मंगल आरती होगी, दोपहर में १२.१५ पर श्री रामायण जी की पूर्णाहती होगी तथा रात्री ८ बजे महाआरती के साथ ११ दिवसिय महोत्सव का  का विराम होगा।

Leave a reply