‘विजय दिवस’ पर प्रभारी मंत्री ने शहीद स्मारक (प्रतिकृति) पर पुष्पचक्र अर्पित किया
1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों के परिजनों एवं सैनिकों का सम्मान किया गया
उज्जैन | वर्ष 1971 में भारत एवं पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत की विजय के उपलक्ष्य में आयोजित ‘विजय दिवस’ पर आज विक्रम कीर्ति मन्दिर में गरिमामय कार्यक्रम में 1971 के युद्ध के शहीदों के परिजनों एवं सैनिकों का सम्मान प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा द्वारा किया गया। प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही शहीद स्मारक (प्रतिकृति) पर पुष्पचक्र अर्पित किया। इसके बाद क्रमश: संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री मनोहर बैरागी, श्री रवि शुक्ला, श्री अफसर पटेल, श्री मनोहर धवन ने भी पुष्पचक्र अर्पित किये। सशस्त्र पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के सन्देश का वाचन भी किया गया।
विजय दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया। सन्देश के बाद कला पथक दल के कलाकारों के साथ श्री शैलेन्द्र भट्ट ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। 1971 के भारत-पाक युद्ध पर सुबेदार श्री कमलकान्त सोनी द्वारा जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री ने इसके बाद मंच पर सेवा निवृत्त कमोडोर श्री सीएल जैन, कर्नल डॉ.गोवर्धन व्यास, लेफ्टीनेंट कर्नल श्री एसके शर्मा एवं अन्य सैनिकों व शहीदों के परिजनों का शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मान किया। प्रभारी मंत्री ने कीर्ति मन्दिर में वयोवृद्ध सैनिकों एवं उनके परिजनों का उनकी सीट पर जाकर सम्मान किया। इसके बाद माधव संगीत महाविद्यालय के कलाकारों के साथ छात्र श्री जितेन्द्र त्रिपाठी ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में आभार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवा निवृत्त ग्रुप कैप्टन श्री मनोज गर्ग ने प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति जैन ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ.बटुकशंकर जोशी, जिला अध्यक्ष श्री कमल पटेल, सर्वश्री मनीष शर्मा, जयसिंह दरबार, योगेश शर्मा, श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी उपस्थित थे।