top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन दिवसीय राष्ट्रीय जल सम्मेलन आज से उज्जैन में

तीन दिवसीय राष्ट्रीय जल सम्मेलन आज से उज्जैन में



देशभर के 101 नदी घाटी संगठन के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा-आज निकलेगी जल यात्रा
उज्जैन। क्षिप्रा एवं भारत की अन्य नदियों के सन्दर्भ में तीन दिनों तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन 16 से 18 दिसम्बर तक आज से होने जा रहा है। इस सम्मेलन में देश भर के 101 नदी घाटी संगठन के प्रतिनिधि भाग ले रहे है जिन्होंने अपने-अपने इलाके में नदियों को पुर्नजीवित करने का प्रयास किया है।
सम्मेलन का उद्घाटन जल पुरूष राजेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति बी. के. शर्मा करेंगे। विशिष्ठ अतिथि कलेक्टर शशांक मिश्र, रोटरी क्लब के रंजन ढीकरा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश पारिख, सत्यानारायण वुलशेट्ठी आन्ध्रप्रदेश, गांधीवादी चिन्तक रमेश शर्मा नई दिल्ली आदि उपस्थित रहेगे। सम्मेलन के उददेश्यों पर प्रकाश डालते हुए जल जन जोडो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. संजय सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन का उददेश्य भारत के समाज को नदियों से जोडने का है। उज्जैन में क्षिप्रा नदी का पौराणिक एवं धार्मिक महत्व बहुत अधिक है देश के करोडों लोगों की आस्था इस नदी से जुडी है। मानवीय भूल और प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह नदी आज प्रदूषित हो गयी है। क्षिप्रा एक ऐसी नदी है, जिसे अल्प प्रयास से ही निर्मल एवं अविरल बनाया जा सकता है। उज्जैन नगर के नागरिकों एवं नदी के किनारे के समाज ने मिलकर क्षिप्रा नदी को अविरल बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए देशभर में नदी पुर्नजीवन के लिए किये गये सफल प्रयासों का प्रस्तुतीकरण विभिन्न सत्रों में किया जायेगा। नदियों की अविरलता निर्मलता और जल संरक्षण के सन्दर्भ में आज जल यात्रा का आयोजन उज्जैन नगर में क्षीरसागर से झालरिया मठ, बालमुकुद आश्रम तक किया जायेगा, जिसमें गायत्री परिवार, जय गुरूदेव, ब्रम्हकुमारी आश्रम के सदस्य, वैष्णव कॉलेज के छात्र, बुन्देलखण्ड एवं राजस्थान से आ रहे जल योद्धा एवं जल सहेली, आर्मी-हॉम गार्ड के वॉलिटिंयर, एनसीसी के कैडिट, एनएसएस आदि के 3000 से अधिक लोग सहभागिता करेगे। जल सम्मेलन से पूर्व रविवार को झालरिया मठ में हुई बैठक में रोटरी क्लब के पूर्व गर्वनर रवि प्रकाश लंगर ने कहा कि भारत की अधिकांश नदियां अपने न्यूनतम प्रवाह में बह रही है। लगातार जल की कमी के कारण कई नदियां मौसमी प्रवाह में बह रही है। जिसके कारण नदी के किनारे का समाज व्यापक रूप से प्रभावित हो रहा है जिसके कारण सूखा और जल का संकट बढ रहा है। हरियाणा जल बिरादरी के संयोजक राजकुमार सागवान ने कहा कि किसानी संकट में है पेयजल का भी गंभीर संकट होता जा रहा है। सम्मेलन में पधारे गुजरात से मुकेश पंडित ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हालात खराब होते जा रहे है। भारत में महिलाओं के जलाधिकारों पर कार्य कर रही शिवानी ने कहा कि जल जीवन के लिए मुख्य संसाधन है जो अन्य वस्तुओं के लिए बनाया नहीं जा सकता इस उपहार को संजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। भारत में 34 प्रमुख नदी घाटियां है बढते घरेलू उघौगिक और कृषि के लिए बढती मांग के कारण पहले से ही तनावग्रस्त जल संसाधनों पर तनाव बढता जा रहा है। सम्मेलन में उज्जैन की शैक्षणिक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, विविध धार्मिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के बाद क्षिप्रा नदी पर तीन सत्रों में चर्चा की जायेगी। क्षिप्रा नदी की अविरलता में युवाओं की भूमिका, क्षिप्रा नदी अविरलता में तकनीकि पहलू, क्षिप्रा नदी के पुर्नजीवन में जनभागेदारी के सन्दर्भ में सत्रों का आयोजन किया जायेगा।

Leave a reply