समाज में जागरूकता लाने, बच्चों को शिक्षा दिलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा
भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन संगठन की बैठक में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की बात रखी पदाधिकारियों ने
उज्जैन। भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन संगठन की बैठक रविवार को चिंतामन गणेश पर रखी गई। बैठक में समाज में जागरूकता लाना और बच्चों को एजुकेशन की ओर ले जाने जैसी बातों पर चर्चा हुई। युवाओं को रोजगार से जोड़ने की बात भी पदाधिकारियों ने सबके सामने रखी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष किशोर प्रजापत ने कहा कि जिले में समाज को जोड़ने के लिए पूरी तरह से कार्य किया जा रहा है। संजय प्रजापत ने बताया कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए और भी जिले में पदाधिकारियों द्वारा बैठक रखी जाएगी तथा लगातार समाज हित में कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर शंकरलाल प्रजापति, किशोर प्रजापति, संजय प्रजापत, मुकेश प्रजापति, विष्णु प्रजापति, शंभू प्रजापति, केसर सिंह प्रजापति, कांतिलाल प्रजापति, भेरूलाल प्रजापति, रामलाल प्रजापति, जगदीश प्रजापति, नीलेश प्रजापति, नितिन प्रजापति समाज के वरिष्ठगण व संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।