top header advertisement
Home - उज्जैन << सभापति सोनू गेहलोत को “टोपीश्री“ का खिताब, स्वामी मुस्कुराके ने पहनाई टोपी

सभापति सोनू गेहलोत को “टोपीश्री“ का खिताब, स्वामी मुस्कुराके ने पहनाई टोपी



उज्जैन। मंगलनाथ रोड़ पर मस्ती आंनद का सैर सपाटा का शुभारंभ हुआ। बचपन से पचपन और चक्रतीर्थ उम्र पड़ाव के उत्सव धर्मियों का जमघट लगा। मस्ताने स्वामी मुस्कुराके ने अपनी अनूठी शैली में राहगीरों को जमकर टोपी पहनाई। सैर सपाटा के संस्थापक सभापति सोनू गेहलोत को शेरपा टोपी पहनाकर “टोपी श्री“ का खिताब दिया।
स्वामी मुस्कुराके ने मंच पर मटकी, रजवाड़ी, कश्मीरी नृत्य कर उत्सव धर्मियों का भरपूर मनोरंजन किया। गायक ज्वलंत शर्मा ने व्यायाम के साथ युवाओं को डांस करवाया। सैर सपाटा में उज्जैन के टोपी बाज कर सलाहकार प्रशांत शर्मा, विजय पांचाल, स्वामी लहराके, मोहित गेहलोत, गज्जू पहलवान ने जमकर ठुमके लगाए। 
कविता पर खूब बजी तालियां
उज्जैन का सैर सपाटा’, ना चली लू, ना चला लपाटा.. बहुत ही आनंद मयी है उज्जैन का सेर सपाटा। बचपन से पचपन और चक्रतीर्थ वालों का सेर सपाटा..गीत संगीत पर झूमते रहो, कभी नहीं होगा घाटा, सुबह की सैर करने में जूते की कम्पनी हो बाटा.. ठंड बहुत गिर रही है, मज़ा देगा मक्का का आटा, शक्कर बनती है जिससे उसे कहते है साटा, कद छोटा हो तो प्यार से कहते है नाटा, उत्तम स्वास्थ्य के लिए लाभ दायी है उज्जैन का सैर सपाटा। स्वामी मुस्कुराके की इस आशू शायरी, सैर सपाटा की कविता पर खूब तालियां बजी। 

Leave a reply